UPSSSC Lekhpal Previous Year Question Papers | Solved with Solutions

1. 1857 के विद्रोह में अवध क्षेत्र को विशेष रूप से सक्रिय बनाने का मुख्य कारण क्या था?
A) भारी कर व्यवस्था
B) सैनिकों की संख्या अधिक होना
C) ताल्लुकेदारों की ज़मींदारी छीनना
D) अंग्रेजों की व्यापारिक नीति
Answer: C

2. स्वदेशी आंदोलन का सबसे महत्वपूर्ण सामाजिक प्रभाव क्या था?
A) विदेशी पूँजी का प्रवाह बढ़ना
B) देशी उद्योगों के प्रति जन-जागरूकता
C) करों में कमी
D) ब्रिटिश प्रशासन में सुधार
Answer: B

3. महात्मा गांधी द्वारा असहयोग आंदोलन स्थगित करने का प्रमुख कारण क्या था?
A) चौरी-चौरा कांड
B) किसानों का असंतोष
C) अंग्रेजों से समझौता
D) हिंसक प्रवृत्ति का बढ़ना
Answer: A

4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में “पूर्ण स्वराज” का प्रस्ताव पारित हुआ?
A) बंबई अधिवेशन
B) लाहौर अधिवेशन
C) कराची अधिवेशन
D) मद्रास अधिवेशन
Answer: B

5. भारत छोड़ो आंदोलन का तात्कालिक उद्देश्य क्या था?
A) संविधान सभा का गठन
B) ब्रिटिश शासन का तत्काल अंत
C) प्रांतीय स्वशासन
D) कर सुधार
Answer: B

6. भारत में मौलिक अधिकारों का उद्देश्य क्या है?
A) केवल प्रशासन को नियंत्रित करना
B) नागरिकों पर प्रतिबंध लगाना
C) नागरिक स्वतंत्रता की रक्षा करना
D) न्यायपालिका को सशक्त करना
Answer: C

7. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद समानता के अधिकार से संबंधित है?
A) अनुच्छेद 14
B) अनुच्छेद 14 से 18
C) अनुच्छेद 19
D) अनुच्छेद 21
Answer: B

8. राष्ट्रपति शासन किस अनुच्छेद के अंतर्गत लगाया जाता है?
A) अनुच्छेद 352
B) अनुच्छेद 356
C) अनुच्छेद 360
D) अनुच्छेद 368
Answer: B

9. राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
A) 4 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 6 वर्ष
D) 7 वर्ष
Answer: C

10. नीति आयोग का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) कानून बनाना
B) चुनाव कराना
C) नीति निर्माण में राज्यों को सहयोग देना
D) न्यायिक विवाद सुलझाना
Answer: C

11. भारत का कौन सा पठार खनिज संसाधनों से सबसे समृद्ध माना जाता है?
A) दक्कन का पठार
B) छोटानागपुर पठार
C) मालवा पठार
D) बुंदेलखंड पठार
Answer: B

12. मानसून पवनों का भारत की कृषि पर क्या प्रमुख प्रभाव है?
A) तापमान बढ़ाना
B) फसलों के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना
C) मिट्टी का कटाव बढ़ाना
D) वनस्पति घटाना
Answer: B

13. भूमध्य रेखा के निकट स्थित क्षेत्रों की जलवायु कैसी होती है?
A) शुष्क
B) शीतोष्ण
C) उष्ण एवं आर्द्र
D) शीत मरुस्थलीय
Answer: C

14. विश्व की सबसे लंबी पर्वतमाला कौन-सी है?
A) हिमालय
B) रॉकी
C) एंडीज
D) एंडीज पर्वतमाला
Answer: D

15. भारत में काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त मानी जाती है?
A) गेहूँ
B) चावल
C) कपास
D) जूट
Answer: C

16. भारत में पंचवर्षीय योजनाओं का मुख्य उद्देश्य क्या था?
A) निजीकरण को बढ़ावा देना
B) आर्थिक एवं सामाजिक विकास को दिशा देना
C) विदेशी व्यापार सीमित करना
D) कर वसूली बढ़ाना
Answer: B

17. मानव विकास सूचकांक (HDI) में किन तत्वों को शामिल किया जाता है?
A) केवल आय
B) केवल शिक्षा
C) केवल स्वास्थ्य
D) आय, शिक्षा और स्वास्थ्य तीनों
Answer: D

18. गरीबी रेखा का निर्धारण मुख्यतः किस आधार पर किया जाता है?
A) मकान के आकार से
B) शिक्षा स्तर से
C) न्यूनतम जीवन-यापन व्यय से
D) रोजगार के प्रकार से
Answer: C

19. भारत में स्वयं सहायता समूह (SHG) का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) कर संग्रह
B) कृषि विस्तार
C) आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को आत्मनिर्भर बनाना
D) सरकारी नौकरियाँ देना
Answer: C

20. समावेशी विकास (Inclusive Growth) का अर्थ है –
A) केवल औद्योगिक विकास
B) केवल शहरी विकास
C) सभी वर्गों को विकास में भागीदार बनाना
D) केवल कृषि विकास
Answer: C

21. ग्राम पंचायत का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) कर वसूली करना
B) कानून व्यवस्था बनाए रखना
C) ग्रामीण विकास योजनाओं को लागू करना
D) केवल विवाद निपटारा करना
Answer: C

22. आत्मनिर्भर भारत अभियान का ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख लक्ष्य क्या है?
A) विदेशी निवेश बढ़ाना
B) स्थानीय उत्पादन और रोजगार को बढ़ावा देना
C) आयात पर निर्भरता बढ़ाना
D) केवल शहरी विकास करना
Answer: B

23. ग्रामीण भारत में सहकारी समितियों की सबसे बड़ी भूमिका क्या है?
A) राजनीति में भागीदारी
B) शिक्षा व्यवस्था
C) कृषि ऋण एवं विपणन में सहायता
D) कानून व्यवस्था
Answer: C

24. मनरेगा योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या है?
A) कृषि उत्पादन बढ़ाना
B) उद्योगों को बढ़ावा देना
C) ग्रामीण परिवारों को रोजगार की गारंटी देना
D) शहरी बेरोजगारी कम करना
Answer: C

25. ग्रामीण विकास में महिला स्वयं सहायता समूहों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान क्या है?
A) केवल बचत करना
B) केवल सामाजिक कार्य
C) महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना
D) राजनीति में भागीदारी बढ़ाना
Answer: C

26. G20 समूह का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) सैन्य सहयोग
B) सांस्कृतिक आदान-प्रदान
C) वैश्विक आर्थिक स्थिरता और सहयोग
D) पर्यावरण संरक्षण
Answer: C

27. भारत द्वारा डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए सबसे अधिक उपयोग में लाई जाने वाली प्रणाली कौन-सी है?
A) NEFT
B) RTGS
C) UPI
D) IMPS
Answer: C

28. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?
A) 5 मार्च
B) 6 मार्च
C) 7 मार्च
D) 8 मार्च
Answer: D

29. भारत में हरित हाइड्रोजन मिशन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) पेट्रोल उत्पादन बढ़ाना
B) स्वच्छ ऊर्जा का विकास करना
C) परमाणु ऊर्जा को बढ़ावा देना
D) कोयला उत्पादन बढ़ाना
Answer: B

30. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
A) लंदन
B) जिनेवा
C) पेरिस
D) न्यूयॉर्क
Answer: D

31. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) मानव श्रम को पूरी तरह समाप्त करना
B) केवल मशीन निर्माण
C) मशीनों को मानव जैसी सोचने की क्षमता देना
D) इंटरनेट स्पीड बढ़ाना
Answer: C

32. भारत का पहला सौर मिशन किस नाम से जाना जाता है?
A) चंद्रयान
B) गगनयान
C) आदित्य-L1
D) मंगलयान
Answer: C

33. 5G तकनीक का सबसे बड़ा लाभ क्या है?
A) कम नेटवर्क कवरेज
B) अत्यधिक तेज़ डेटा ट्रांसफर और कम लेटेंसी
C) अधिक बिजली खपत
D) सीमित उपयोग
Answer: B

34. जैव प्रौद्योगिकी का मुख्य उपयोग किस क्षेत्र में होता है?
A) खनन
B) परिवहन
C) स्वास्थ्य, कृषि एवं औषधि निर्माण
D) केवल रक्षा क्षेत्र
Answer: C

35. क्लाउड कंप्यूटिंग का प्रमुख लाभ क्या है?
A) अधिक हार्डवेयर लागत
B) सीमित डेटा स्टोरेज
C) इंटरनेट के माध्यम से कहीं से भी डेटा तक पहुँच
D) धीमी प्रोसेसिंग
Answer: C

36. पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) का सही अर्थ क्या है?
A) केवल जीवों का समूह
B) केवल भौतिक पर्यावरण
C) जीवों और उनके भौतिक पर्यावरण के बीच पारस्परिक संबंधों की प्रणाली
D) केवल वन क्षेत्र
Answer: C

37. जैव विविधता का संरक्षण क्यों आवश्यक है?
A) केवल पर्यटन के लिए
B) केवल सौंदर्य के लिए
C) पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए
D) केवल वैज्ञानिक अध्ययन के लिए
Answer: C

38. ओजोन परत का मुख्य कार्य क्या है?
A) वर्षा कराना
B) तापमान घटाना
C) सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी की रक्षा करना
D) वायु प्रदूषण बढ़ाना
Answer: C

39. ग्लोबल वार्मिंग का प्रमुख कारण क्या है?
A) अधिक वर्षा
B) ग्रीनहाउस गैसों की मात्रा में वृद्धि
C) ज्वालामुखी विस्फोट
D) समुद्री धाराएँ
Answer: B

40. भूकंप के समय सबसे सुरक्षित उपाय क्या माना जाता है?
A) लिफ्ट का प्रयोग करना
B) खिड़की के पास खड़ा होना
C) मजबूत मेज के नीचे शरण लेना
D) सीढ़ियों पर खड़े रहना
Answer: C

41. चक्रवात से पहले सबसे आवश्यक तैयारी क्या होती है?
A) यात्रा की योजना बनाना
B) आपातकालीन किट तैयार रखना
C) मनोरंजन साधन जुटाना
D) स्कूल बंद करना
Answer: B

42. सूखा प्रबंधन में सबसे प्रभावी उपाय क्या है?
A) अधिक सिंचाई करना
B) जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन
C) वनों की कटाई
D) रासायनिक उर्वरकों का अधिक उपयोग
Answer: B

43. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) का अध्यक्ष कौन होता है?
A) गृह मंत्री
B) राष्ट्रपति
C) प्रधानमंत्री
D) कैबिनेट सचिव
Answer: C

44. वनों की कटाई से कौन-सी समस्या उत्पन्न होती है?
A) मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है
B) वर्षा अधिक होती है
C) मृदा अपरदन और जैव विविधता में कमी
D) जल संरक्षण बढ़ता है
Answer: C

45. “सतत विकास” का अर्थ क्या है?
A) केवल वर्तमान की आवश्यकता पूरी करना
B) केवल भविष्य के लिए संसाधन बचाना
C) वर्तमान की जरूरतें पूरी करते हुए भविष्य की क्षमता को सुरक्षित रखना
D) केवल औद्योगिक विकास
Answer: C

46. एक तालिका में चार महीनों में गेहूँ उत्पादन (टन में) दिया गया है:
जनवरी – 120, फरवरी – 150, मार्च – 180, अप्रैल – 210 चारों महीनों का औसत उत्पादन कितना होगा?
A) 155
B) 165
C) 170
D) 160
Answer: B

47. किसी विद्यालय में छात्रों की संख्या इस प्रकार है:
कक्षा 6 – 120, कक्षा 7 – 150, कक्षा 8 – 180, कक्षा 9 – 200
किस कक्षा में छात्रों की संख्या सबसे अधिक है?
A) कक्षा 6
B) कक्षा 7
C) कक्षा 8
D) कक्षा 9
Answer: D

48. एक दुकान की चार दिनों की बिक्री (रुपयों में) है:
सोमवार – 2000, मंगलवार – 2500, बुधवार – 3000, गुरुवार – 3500
सबसे कम और सबसे अधिक बिक्री में अंतर कितना है?
A) 1000
B) 1200
C) 1500
D) 1800
Answer: C

49. पाँच गाँवों की जनसंख्या (हजार में) इस प्रकार है:
A – 12, B – 15, C – 10, D – 18, E – 20
औसत जनसंख्या कितनी होगी?
A) 14
B) 13
C) 15
D) 16
Answer: C

50. एक परिवार के मासिक खर्च (रुपयों में) हैं:
खाद्य – 4000, शिक्षा – 2000, किराया – 3000, अन्य – 1000
कुल खर्च कितना है?
A) 9000
B) 10000
C) 11000
D) 12000
Answer: B

51. किसी कंपनी के चार तिमाहियों के लाभ (लाख में) हैं:
Q1 – 5, Q2 – 7, Q3 – 6, Q4 – 8
किस तिमाही में लाभ न्यूनतम है?
A) Q2
B) Q3
C) Q1
D) Q4
Answer: C

52. एक स्कूल में लड़कों और लड़कियों की संख्या का अनुपात 3:2 है।
यदि कुल विद्यार्थी 250 हैं, तो लड़कियों की संख्या कितनी होगी?
A) 90
B) 100
C) 100
D) 120
Answer: C

53. किसी किसान की फसल उत्पादन (क्विंटल में) तीन वर्षों में है:
2022 – 40, 2023 – 50, 2024 – 60
2022 से 2024 तक कुल वृद्धि कितनी है?
A) 15
B) 20
C) 25
D) 30
Answer: B

54. एक शहर में चार क्षेत्रों में वृक्षों की संख्या है:
A – 500, B – 700, C – 600, D – 800
कुल वृक्षों की संख्या कितनी है?
A) 2400
B) 2500
C) 2600
D) 2700
Answer: C

55. एक परीक्षा में पाँच छात्रों के अंक हैं:
राम – 60, श्याम – 70, मोहन – 80, सोहन – 50, रोहन – 90
सभी का औसत अंक कितना है?
A) 65
B) 70
C) 70
D) 75
Answer: C

56. कंप्यूटर का मस्तिष्क किसे कहा जाता है?
A) RAM
B) हार्ड डिस्क
C) CPU
D) मॉनिटर
Answer: C

57. RAM का मुख्य कार्य क्या है?
A) स्थायी रूप से डेटा संग्रह करना
B) इनपुट देना
C) आउटपुट दिखाना
D) अस्थायी रूप से डेटा और निर्देश संग्रह करना
Answer: D

58. ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रमुख कार्य क्या होता है?
A) केवल इंटरनेट चलाना
B) यूज़र और हार्डवेयर के बीच समन्वय करना
C) केवल प्रिंट निकालना
D) गेम चलाना
Answer: B

59. निम्न में से कौन-सा इनपुट डिवाइस है?
A) प्रिंटर
B) मॉनिटर
C) स्पीकर
D) कीबोर्ड
Answer: D

60. MS Word का उपयोग किस लिए किया जाता है?
A) गणना के लिए
B) चित्र बनाने के लिए
C) दस्तावेज़ तैयार करने के लिए
D) ई-मेल भेजने के लिए
Answer: C

61. इंटरनेट का पूरा नाम क्या है?
A) International Network
B) Internal Network
C) Interconnected Network
D) Integrated Network
Answer: C

62. ई-मेल का मुख्य लाभ क्या है?
A) महँगा संचार
B) धीमा संचार
C) तेज़ और सस्ता संचार
D) सीमित उपयोग
Answer: C

63. क्लाउड स्टोरेज का अर्थ क्या है?
A) कंप्यूटर में डेटा रखना
B) पेन ड्राइव में डेटा रखना
C) इंटरनेट सर्वर पर डेटा संग्रह करना
D) केवल हार्ड डिस्क में रखना
Answer: C

64. साइबर अपराध का उदाहरण कौन-सा है?
A) फाइल सेव करना
B) प्रिंट निकालना
C) ऑनलाइन धोखाधड़ी
D) टाइपिंग करना
Answer: C

65. फायरवॉल का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) कंप्यूटर की गति बढ़ाना
B) डेटा डिलीट करना
C) नेटवर्क को अनधिकृत पहुँच से बचाना
D) इंटरनेट बंद करना
Answer: C

66. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मशीन लर्निंग का अर्थ क्या है?
A) मशीन को बंद करना
B) मशीन को अनुभव से सीखने की क्षमता देना
C) मशीन को धीमा करना
D) मशीन को केवल निर्देश देना
Answer: B

67. “डिजिटल इंडिया” अभियान का प्रमुख उद्देश्य क्या है?
A) केवल शहरी विकास
B) सरकारी सेवाओं को डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराना
C) कागजी कार्य बढ़ाना
D) विदेशी कंपनियों को बढ़ावा देना
Answer: B

68. URL का पूर्ण रूप क्या है?
A) Uniform Research Locator
B) Universal Resource Link
C) Uniform Resource Locator
D) United Resource Locator
Answer: C

69. निम्न में से कौन-सा सर्च इंजन है?
A) फेसबुक
B) इंस्टाग्राम
C) गूगल
D) व्हाट्सएप
Answer: C

70. QR कोड का मुख्य उपयोग क्या है?
A) गेम खेलने में
B) तेज़ी से डिजिटल जानकारी प्राप्त करने में
C) फोटो खींचने में
D) वीडियो बनाने में
Answer: B

71. उत्तर प्रदेश की राजधानी क्या है?
A) कानपुर
B) वाराणसी
C) लखनऊ
D) प्रयागराज
Answer: C

72. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश भारत का कौन-सा स्थान रखता है?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
Answer: D

73. उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?
A) लखनऊ
B) प्रयागराज
C) आगरा
D) गाजियाबाद
Answer: D

74. गंगा नदी उत्तर प्रदेश में कितने किलोमीटर लगभग बहती है?
A) 800 किमी
B) 1000 किमी
C) 1100 किमी
D) 1400 किमी
Answer: C

75. उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी कौन-सा है?
A) मोर
B) हंस
C) सारस (क्रेन)
D) तोता
Answer: C

76. उत्तर प्रदेश का राजकीय पशु कौन-सा है?
A) शेर
B) बारहसिंगा
C) हाथी
D) हिरण
Answer: B

77. उत्तर प्रदेश का राजकीय वृक्ष कौन-सा है?
A) पीपल
B) बरगद
C) आम
D) अशोक
Answer: D

78. ताजमहल किस नदी के तट पर स्थित है?
A) गंगा
B) गोमती
C) यमुना
D) सरयू
Answer: C

79. उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बाँध कौन-सा है?
A) माटाटीला
B) रिहंद बाँध
C) रामगंगा बाँध
D) शारदा बाँध
Answer: B

80. दुधवा राष्ट्रीय उद्यान किस जनपद में स्थित है?
A) पीलीभीत
B) लखीमपुर खीरी
C) बहराइच
D) श्रावस्ती
Answer: B

81. उत्तर प्रदेश का राजकीय फूल कौन-सा है?
A) कमल
B) गुलाब
C) पलाश
D) चमेली
Answer: C

82. काशी विश्वनाथ मंदिर किस शहर में स्थित है?
A) अयोध्या
B) मथुरा
C) प्रयागराज
D) वाराणसी
Answer: D

83. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा कौन-सी है?
A) उर्दू
B) भोजपुरी
C) अवधी
D) हिंदी
Answer: D

84. प्रयागराज किसके संगम के लिए प्रसिद्ध है?
A) गंगा–सरयू
B) गंगा–यमुना–सरस्वती
C) यमुना–गोमती
D) गंगा–गोमती
Answer: B

85. उत्तर प्रदेश का प्रमुख उद्योग कौन-सा है?
A) लौह-इस्पात
B) कपड़ा
C) चीनी उद्योग
D) जहाज निर्माण
Answer: C

86. अयोध्या किस नदी के किनारे स्थित है?
A) गंगा
B) सरयू
C) यमुना
D) गोमती
Answer: B

87. उत्तर प्रदेश में विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या कितनी है?
A) 400
B) 402
C) 403
D) 405
Answer: C

88. झांसी किस ऐतिहासिक व्यक्तित्व से जुड़ा हुआ है?
A) रानी दुर्गावती
B) रानी लक्ष्मीबाई
C) अहिल्याबाई होल्कर
D) सरोजिनी नायडू
Answer: B

89. उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा शहर (जनसंख्या के अनुसार) कौन-सा है?
A) कानपुर
B) लखनऊ
C) गाजियाबाद
D) आगरा
Answer: C

90. उत्तर प्रदेश में ‘कुंभ मेला’ का आयोजन मुख्यतः कहाँ होता है?
A) वाराणसी
B) अयोध्या
C) प्रयागराज
D) मथुरा
Answer: C

91. भारत में जनगणना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) कर निर्धारण करना
B) चुनाव कराना
C) जनसंख्या से संबंधित आँकड़ों का संकलन करना
D) कानून व्यवस्था बनाए रखना
Answer: C

92. निम्न में से कौन-सी नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है?
A) कोयला
B) पेट्रोलियम
C) प्राकृतिक गैस
D) सौर ऊर्जा
Answer: D

93. किसी वस्तु का मूल्य 20% बढ़ाने पर 120 रुपये हो जाता है। मूल मूल्य क्या था?
A) 80
B) 90
C) 100
D) 110
Answer: C

94. भारत के राष्ट्रीय खेल के संबंध में सही कथन कौन-सा है?
A) हॉकी आधिकारिक राष्ट्रीय खेल है
B) क्रिकेट राष्ट्रीय खेल है
C) फुटबॉल राष्ट्रीय खेल है
D) भारत का कोई आधिकारिक राष्ट्रीय खेल घोषित नहीं है
Answer: D

95. कंप्यूटर में “बिट” का अर्थ क्या है?
A) एक अक्षर
B) एक शब्द
C) डिजिटल सूचना की सबसे छोटी इकाई
D) एक फाइल
Answer: C

96. भारतीय संविधान में “धर्मनिरपेक्ष” शब्द का क्या अर्थ है?
A) केवल एक धर्म को मानना
B) धर्म का विरोध करना
C) सभी धर्मों के प्रति समान सम्मान
D) किसी धर्म को न मानना
Answer: C

97. वायुमंडल में सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस कौन-सी है?
A) ऑक्सीजन
B) कार्बन डाइऑक्साइड
C) नाइट्रोजन
D) हाइड्रोजन
Answer: C

98. भारत का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल के आधार पर) कौन-सा है?
A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) राजस्थान
Answer: D

99. आपदा प्रबंधन का पहला चरण कौन-सा होता है?
A) राहत कार्य
B) पुनर्वास
C) पुनर्निर्माण
D) तैयारी एवं रोकथाम (Preparedness & Mitigation)
Answer: D

100. “डिजिटल साक्षरता” का अर्थ क्या है?
A) केवल कंप्यूटर चलाना
B) केवल मोबाइल चलाना
C) डिजिटल तकनीकों का सुरक्षित और प्रभावी उपयोग करना
D) केवल इंटरनेट चलाना
Answer: C