Rajasthan Wildlife Sanctuary GK Questions

1. घाना पक्षी अभयारण्य को ‘पक्षियों का स्वर्ग’ भी कहा जाता है, इस अभयारण्य का मुख्य आकर्षण है:
(1) कुरंजा
(2) गोडावण
(3) साइबेरियन क्रेन
(4) तोता

2. राजस्थान में कितने वन्य जीव अभ्यारण्य हैं?
(1) 26
(2) 27
(3) 31
(4) 33

3. निम्नलिखित में से किस जिले में रावली टॉडगढ़ अभयारण्य स्थित नहीं है?
(1) अजमेर
(2) भीलवाड़ा
(3) राजसमंद
(4) पाली

4. राष्ट्रीय मरु उद्यान किन जिलों में फैला हुआ है?
(1) जोधपुर-जैसलमेर
(2) जोधपुर-बैनर
(3) जैसलमेर-बीकानेर
(4) इनमें से कोई नहीं

5. सज्जनगढ़ अभयारण्य स्थित है?
(1) भीलवाड़ा
(2) उदयपुर
(3) कोटा
(4) जयपुर

6. दर्रा वन्य जीवन अभयारण्य कहाँ स्थित है?
(1) बारां
(2) कोटा
(3) बूंदी
(4) झालावाड़

7. अमृता देवी डियर पार्क स्थित है?
(1) कायलाना झील
(2) मथानिया
(3) खेजड़ली
(4) माउंट आबू

8. पीलना किस प्रजाति का जानवर है?
(1) पायथन
(2) मगरमच्छ
(3) घड़ियाल
(4) साँप

9. राजस्थान का पहला राष्ट्रीय उद्यान ____________ है।
(1) रणथम्भौर
(2) डेजर्ट पार्क (जैसलमेर)
(3) सरिस्का
(4) नाहरगढ़

10. राजस्थान के किस अभयारण्य में हरे तोते पाए जाते हैं?
(1) घाना (भरतपुर)
(2) सरिस्का (अलवर)
(3) तालछापर (सुजानगढ़)
(4) कैलादेवी (करौली)

11. लुप्तप्राय पौधों को ___________ में सूचीबद्ध किया गया है
(1) ब्लू डेटा बुक
(2) ग्रीन डेटा बुक
(3) रेड डाटा बुक
(4) येलो डेटा बुक

12. भारत की सबसे छोटी (क्षेत्रवार) बाघ परियोजना जहां बाघ, तेंदुए, चिंकारा, चीतल पाए जाते हैं वह है:
(1) सरिस्का-अलवर
(2) रणथम्भौर – सवाई माधोपुर
(3) सीतामाता – चित्तौड़
(4) डेजर्ट पार्क – जैसलमेर

13. त्रिनेत्र गणेश का प्रसिद्ध मंदिर किस अभयारण्य में स्थित है?
(1) घाना
(2) रणथंभौर
(3) सरिस्का
(4) सीतामाता

14. कनक सागर वन्यजीव अभयारण्य किसके तट पर स्थित है?
(1) बनास
(2) लूनी
(3) मेजा
(4) दुंधे

15. निम्नलिखित में से कौन सा/से सही है/हैं?
(1) कुम्भलगढ़ अभयारण्य का विस्तार उदयपुर, राजसमंद और पाली जिलों में है।
(2) यह अभयारण्य भेड़ियों के प्रजनन के लिए प्रसिद्ध है।
(3) लूनी नदी का उद्गम स्थल इसी अभयारण्य में है।
(4) रणकपुर और कुंभलगढ़ के जैन मंदिर इस अभयारण्य में स्थित हैं।
(1) 1 और 2
(2) 1 और 4
(3)  2, 3 और 4
(4) उपरोक्त सभी

16. यह अभयारण्य अरावली और विंध्याचल पर्वतमाला के बीच फैले शुष्क पर्णपाती जंगलों में स्थित है। (महान सीमा दोष में) है:
(1) रणथम्भौर
(2) सरिस्का
(3) कुम्भलगढ़
(4) बस्सी

17. रणथंभौर को राजस्थान का पहला राष्ट्रीय उद्यान कब घोषित किया गया?
(1) 1980
(2) 1990
(3) 1991
(4) 2012

18. राजस्थान का एकमात्र अभयारण्य जो पर्वतीय क्षेत्र पर स्थित है?
(1) कुम्भलगढ़ अभयारण्य
(2) रणथंभौर अभयारण्य
(3) माउंट आबू अभयारण्य
(4) इनमें से कोई नहीं

19. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से सत्य है/हैं?
(1) यह राजस्थान का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान है, और 1981 में इसे राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था।
(2) इसे 1985 में यूनेस्को द्वारा विश्व प्राकृतिक विरासत स्थल घोषित किया गया था।
(3) इसे वर्ष 1981 में रामसर वेटलैंड साइट घोषित किया गया था।
(4) उपरोक्त सभी

20. गैर-शिकार क्षेत्रों की सर्वाधिक संख्या वाला जिला है?
(1) जोधपुर
(2) चूरू
(3) बूंदी
(4) जैसलमेर

21. राजस्थान में जैविक उद्यान स्थित है :
(1) नाहरगढ़, जयपुर
(2) सज्जनगढ़, उदयपुर
(3) माचिया, जोधपुर
(4) उपरोक्त सभी

22. निम्नलिखित में से किस जिले में चिड़ियाघर स्थित है?
(1) जयपुर, उदयपुर
(2) बीकानेर, जोधपुर
(3) जयपुर, उदयपुर
(4) उपरोक्त सभी

23. निम्नलिखित में से किसने 1876 में राजस्थान का पहला और सबसे बड़ा चिड़ियाघर स्थापित किया था?
(1) महाराजा सवाई राम सिंह
(2) महाराजा सवाई मान सिंह
(3) महाराजा सवाई माधो सिंह
(4) महाराजा सवाई प्रताप सिंह

24. निम्नलिखित में से किस जानवर को 30 जून 2014 को ‘राजस्थान का राज्य पशु’ घोषित किया गया था?
(1)  ऊँट
(2) गोडावण
(3) चिंकारा
(4) भालू

25. राज्य पक्षी ‘गोडावण’ पाया जाता है :
(1) डेजर्ट पार्क (जैसलमेर,बाड़मेर)
(2) सोरसन (बारां)
(3) सोनकलिया (अजमेर)
(4) उपरोक्त सभी

26. गिद्ध के संरक्षण के लिए स्थापित राजस्थान का पहला संरक्षण रिजर्व है?
(1)  जोहड़ बीड़ – बीकानेर
(2) खींचन-जोधपुर
(3) बीछवाल – बीकानेर
(4) नाहरगढ़ – जयपुर

27. राजस्थान में रामसर कन्वेंशन स्थल स्थित है?
(1) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(2) सांभर झील, जयपुर
(3) दोनों (1) और (2)
(4) उपरोक्त कोई नहीं

28. निम्नलिखित में से किस जिले में राष्ट्रीय पक्षी अभयारण्य स्थित है?
(1) अलवर
(2) भरतपुर
(3) सवाई माधोपुर
(4) जयपुर

29. बाघों के संरक्षण के लिए जाने जाने वाले राष्ट्रीय उद्यान ____________ हैं
(1) रणथम्भौर-जैसलमेर
(2) जैसलमेर-भरतपुर
(3) भरतपुर_-सरिस्का
(4) सरिस्का-रणथम्भौर

30. अकालवुड फॉसिल पार्क किसका भाग है?
(1) राष्ट्रीय मरु उद्यान
(2) मैक-हिया सफारी पार्क
(3) वन विहार अभयारण्य
(4) गजनेर अभयारण्य

31. राष्ट्रीय मरु उद्यान को इस नाम से भी जाना जाता है:
(1) वनस्पति पार्क
(2) वन्यजीव पार्क
(3) ग्रासलैंड पार्क
(4) जीवाश्म पार्क

32. कौन सा अभयारण्य मगरमच्छ संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है:
(1) जयसमंद अभयारण्य
(2)  बंद बरेठा अभयारण्य
(3) चम्बल अभयारण्य
(4) जवाहर सागर वन्य विहार

33. भारत में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया था?
(1)  1962
(2) 1970
(3) 1972
(4) 1982

34. कौन सी जाति हिरणों के संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है?
(1) जाट
(2) विश्नोई
(3) जसनाथी
(4) चारण

35. जैसलमेर में राष्ट्रीय मरु उद्यान की स्थापना किस वर्ष की गई?
(1) 1990
(2) 1991
(3) 1981
(4) 1982

36. निम्नलिखित में से कौन सा पक्षी ‘रेगिस्तान के टिटार’ के नाम से प्रसिद्ध है और यह किस अभयारण्य में पाया जाता है?
(1) हीरामन, सोंखलिया
(2) बटबार, गजनेर
(3) हरा तोता, सरिस्का
(4) हिन्दू लोचन, अजमेर

37. रामसागर वन्यजीव अभयारण्य किस जिले में स्थित है?
(1) धौलपुर
(2) बांसवाड़ा
(3) चित्तौड़गढ़
(4) बारां

38. निम्नलिखित में से किस जिले में कोई राष्ट्रीय उद्यान नहीं है?
(1) गंगानगर
(2) सवाई माधोपुर
(3) चित्तौड़गढ़
(4) बारां

39. राजस्थान का एकमात्र अभयारण्य जो चार-घर वाले मृग और उड़ने वाली गिलहरियों के लिए प्रसिद्ध है?
(1) रामगढ़ विषधारी अभयारण्य
(2) नाहरगढ़ अभयारण्य
(3) सीतामाता अभयारण्य
(4) वन विहार अभयारण्य

40. मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान में शामिल अभयारण्य _________ हैं
(1) दर्रा वन्य जीव अभ्यारण्य
(2) जवाहर सागर वन्य जीव अभ्यारण्य
(3) राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य
(4) उपरोक्त सभी

41. अलवर के महाराजा तेजसिंह के शासनकाल में वन्य जीव संरक्षण हेतु घोषित रिपोर्ट को क्या कहा जाता था?
(1) पीली किताब
(2) गुलाबी किताब
(3) लाल किताब
(4) ग्रीन बुक

42. उदयपुर जिले का वह अभयारण्य जो तेंदुओं के लिए प्रसिद्ध है तथा रूठी (नाराज) रानी का महल किसमें स्थित है?
(1) कुम्बलगढ़ अभयारण्य
(2) सीतामाता अभयारण्य
(3) फुलवारी की नाल
(4) जयसमंद अभयारण्य

43. राजस्थान का एकमात्र गैर-बाघ परियोजना क्षेत्र, जहाँ बाघ विचरण करते हैं, है?
(1) रामगढ़ विषधारी (बूंदी)
(2) शेरगढ़ (बारां)
(3) बस्सी (चित्तौड़गढ़)
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

44. निम्नलिखित में से किस जिले में जवाहर सागर वन्यजीव अभयारण्य स्थित नहीं है।
(1) कोटा
(2) बूंदी
(3) चित्तौड़गढ़
(4) सवाई माधोपुर