Rajasthan Soil Geography GK Questions and Answers in Hindi

1. लवणीय एवं क्षारीय मिट्टी का समाधान है :
(1) शुष्क कृषि
(2) सिंचाई की वैज्ञानिक प्रक्रिया
(3) वनरोपण
(4) खेतों या खेतों में जिप्सम का उपयोग

2. राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भाग की मिट्टी जो खेती के लिए उपजाऊ है?
(1) लाल मिट्टी
(2) काली मिट्टी
(3) रेतीली मिट्टी
(4) क्षारीय मिट्टी

3. निम्नलिखित में से कौन सा सत्य नहीं है?
(1) केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (CAZRI) मुख्य रूप से मरुस्थलीकरण के समाधान के लिए काम कर रहा है।
(2) राजस्थान मृदा अपरदन की समस्या से पीड़ित है।
(3) प्रथम मृदा परीक्षण प्रयोगशाला 1958 में केन्द्र सरकार की सहायता से जोधपुर में स्थापित की गई।
(4) राजस्थान में वनों की कम उपलब्धता के कारण मृदा अपरदन की दर धीमी है।

4. राजस्थान में अल्फिसोल्स (जलोढ़ मिट्टी) कहाँ पाई जाती है?
(1) पूर्वी एवं दक्षिणी मैदान
(2) दक्षिण-पूर्वी पठार
(3) पश्चिमी रेगिस्तान
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

5. निम्नलिखित में से कौन सा गलत है?
(1) लाल दोमट या जलोढ़ मिट्टी में चूना, फास्फोरस और लौह तत्वों की अधिकता होती है।
(2) काली एवं रेगुर मिट्टी में चूना एवं पोटाश तत्वों की अधिकता होती है।
(3) लाल मिट्टी में फेरस ऑक्साइड की अधिकता होती है जिसके कारण इसका रंग लाल होता है।
(4) उपरोक्त सभी सही हैं।

6. निम्नलिखित में से कौन सा पेड़ मृदा संरक्षण में उपयोगी है?
(1) खेजड़ी
(2) बबूल
(3) केर
(4) कीकर

7. निम्नलिखित में से कौन सा गलत है।
(1) रेतीली मिट्टी में उपजाऊ तत्वों की कमी तथा लवणीय तत्वों की अधिकता होती है।
(2) लाल दोमट मिट्टी खेती के लिए उपयुक्त होती है।
(3) लवणीय मिट्टी कृषि के लिए उपयुक्त नहीं है।
(4) भूरी रेतीली मिट्टी कपास की खेती के लिए उपयुक्त होती है।

8. निम्नलिखित में से कौन सा मृदा अपरदन को नियंत्रित करने का समाधान नहीं है?
(1) पहाड़ी ढलानों पर समोच्च खेती।
(2) सीमाओं तथा रेगिस्तानी क्षेत्र पर वृक्षों की पट्टी लगाना।
(3) कृषि फार्मों की बाड़ लगाना।
(4) चारागाह भूमि में वृक्षों की पट्टी लगाना।

9. खनिज (जिप्सम) जिसका उपयोग मिट्टी की क्षारीयता के इलाज के लिए किया जाता है और स्वास्थ्य और निर्माण उद्योग में भी उपयोग किया जाता है, अधिकतम मात्रा में पाया जाता है?
(1) बीकानेर
(2) सीकर
(3) नागौर
(4) झुंझुनू

10. लाल दोमट मिट्टी राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में पाई जाती है?
(1) सिरोही और पाली
(2) डूंगरपुर एवं उदयपुर
(3) कोटा एवं बूंदी
(4) सवाई माधोपुर एवं कराैली

11. राजस्थान के नागौर, पाली, अजमेर और जयपुर जिलों में मुख्य रूप से किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
(1) लाल दोमट
(2) सिरोज़ेम्स
(3) भूरी मिट्टी
(4) रेगिस्तानी मिट्टी

12. लाल दोमट मिट्टी किस जिले में पाई जाती है?
(1) सिरोही
(2) कोटा
(3) डूंगरपुर
(4) बीकानेर

13. लैटेराइट मिट्टी निम्नलिखित में से किस फसल के लिए उपयोगी है?
(1) नारियल
(2) गन्ना
(3) गेहूँ
(4) चावल

14. निम्नलिखित में से किस जिले में जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है?
(1) बीकानेर-जोधपुर
(2) भरतपुर-धौलपुर
(3) कोटा-बूंदी
(4) अजमेर-नागौर

15. निम्नलिखित में से किस जिले में लाल दोमट मिट्टी पाई जाती है?
(1) उदयपुर-कोटा
(2) भीलवाड़ा-अजमेर
(3) बांसवाड़ा-डूंगरपुर
(4) जयपुर-दौसा

16. राजस्थान में सर्वाधिक बंजर क्षेत्रफल वाला जिला है?
(1) जालोर
(2) बाड़मेर
(3) पाली
(4) जैसलमेर

17. हाड़ौती क्षेत्र में पाई जाने वाली मिट्टी है :
(1) जलोढ़
(2) लाल दोमट
(3) भूरा
(4) मध्यम काली मिट्टी

18. निम्नलिखित में से कौन सा मिट्टी की क्षारीयता और लवणता का दीर्घकालिक समाधान है?
(1) चट्टान – फॉस्फेट
(2) जिप्सम
(3) उर्वरक
(4) सोपस्टोन

19. राजस्थान में भूरी मिट्टी कहाँ स्थित है?
(1) बनास नदी का अपवाह क्षेत्र।
(2) राजस्थान का दक्षिणी भाग।
(3) हाड़ौती का पठार
(4) अरावली पर्वतमाला के दोनों किनारे

20. निम्नलिखित में से कौन सा/से गलत है/हैं?
(1) जिस मिट्टी में चूने की मात्रा कम होती है उसे अम्लीय मिट्टी कहते हैं।
(2) समय की अधिक मात्रा वाली मिट्टी को क्षारीय मिट्टी कहा जाता है।
(3) राजस्थान का पूर्वी भाग क्षारीय मिट्टी से अधिक प्रभावित है।
(4) क्षारीय मिट्टी आलू, चुकंदर, गेहूं, कपास आदि की खेती के लिए उपयुक्त होती है।

21. निम्नलिखित में से कौन सा/से सही है/हैं?
(i) राजस्थान के दक्षिणी और पूर्वी जिले जल कटाव से प्रभावित हैं।
(ii) राजस्थान के पश्चिमी शुष्क जिले वायु अपरदन से प्रभावित हैं।
(iii) बीहड़ भूमि का सर्वाधिक विस्तार राज्य के क्रमशः कोटा एवं सवाई माधोपुर जिलों में है।
सही चुनाव.
(1) केवल (i) सही है
(2) केवल (ii) सही है
(3) केवल (ii) और (iii) और सही
(4) केवल (i), (ii) और (iii) सही हैं

22. रेतीली मिट्टी राजस्थान के किस भाग में पाई जाती है?
(1) पश्चिमी भाग
(2) दक्षिण-पूर्वी भाग
(3) उत्तर-पूर्वी भाग
(4) पूर्वी भाग

23. निम्नलिखित में से कौन सी मिट्टी कपास की खेती के लिए उपयुक्त है?
(1) मिश्रित लाल एवं काली मिट्टी
(2) मध्यम काली मिट्टी
(3) रेतीली मिट्टी
(4) लाल दोमट मिट्टी

24. निम्नलिखित में से किस मिट्टी को ऊसर, रेह, क्षारीय के नाम से भी जाना जाता है?
(1) लवणीय मिट्टी
(2) भूरी मिट्टी
(3) जलोढ़ मिट्टी
(4) सीरोज़ेन मिट्टी

25. निम्नलिखित में से किस फसल की खेती काली या रेगुर मिट्टी में की जाती है?
(1) गेहूँ
(2) ग्राम
(3) कॉम
(4) कपास

26. सेम का संबंध है :
(1) रेतीले टीलों का निर्माण
(2) पारिस्थितिकी में परिवर्तन
(3) जलजमाव
(4) वनों की कटाई

27. राजस्थान की मिट्टी के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(1) थार के रेगिस्तान में रेतीली मिट्टी का निर्माण ग्रेनाइट और रेतीली मिट्टी के गोले से होता है।
(2) लाल दोमट मिट्टी का निर्माण दक्षिणी भाग में ग्रेनाइट, नाइस तथा चतुर्थक शैलों द्वारा होता है।
(3) काली मिट्टी का निर्माण दक्षिण पूर्वी भाग में बेसाल्ट लावा के विघटन से होता है।
(4) दक्षिणी भाग में फास्फेशन शैलों के विघटन से मिश्रित लाल मिट्टी का निर्माण होता है।
(1) (i), (iii) और (iv)
(2) (ii), (iii) और (iv)
(3) (i), (ii) और (iii)
(4) (iii) शुष्क (iv)

28. राजस्थान में ‘सेम’ की समस्या से संबंधित जिले/जिले हैं?
(1) गंगानगर
(2) हनुमानगढ़
(3) बीकानेर
(4) उपरोक्त सभी

29. निम्नलिखित में से कौन सा/से सही है/हैं?
(1) जब मिट्टी में नमक का जमाव अधिक हो जाता है, तो मिट्टी बंजर हो जाती है और रेह कहलाती है।
(2) इस प्रकार की मिट्टी में सोडियम कार्बोनेट, सल्फेट की मात्रा होती है। क्लोराइड एवं क्षारीयता बढ़ती है।
(3) जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, जयपुर, टोंक, भरतपुर जैसे जिले इस प्रकार की मिट्टी से प्रभावित हैं।
(4) उपरोक्त सभी

30. मिट्टी की रेंगती मृत्यु का अर्थ है:
(1) मृदा अपरदन
(2) मिट्टी की लवणता
(3) सेम समस्या
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

31. पानी, हवा और बर्फबारी के कारण मिट्टी की ऊपरी परत का एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित होने से मिट्टी बंजर हो जाती है। इस समस्या को किस नाम से जाना जाता है?
(1) मृदा अपरदन
(2) मिट्टी
(3) मरुस्थलीकरण
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

32. राजस्थान के किस क्षेत्र में एंटीसोल्स समूह की मिट्टी पाई जाती है?
(1) पूर्वी भाग
(2) पश्चिमी भाग
(3) दक्षिण पूर्वी भाग
(4) दक्षिणी भाग

33. निम्नलिखित में से कौन सी फसल मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के लिए उगाई जाती है?
(1) गेहूँ
(2) चावल
(3) उड़द
(4) गन्ना

34. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया से मिट्टी अम्लीय या क्षारीय हो जाती है?
(1) पानी का ऊपर से नीचे की ओर रिसना।
(2) केशिका क्रिया
(3) पानी का बहना
(4) मुद्रण उद्योग के कारण

35. खसरा संबंधित है :
(1) भूमि क्षेत्र
(2) सामुदायिक भवन
(3) सरकारी कर
(4) धार्मिक कर